उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुटी मवई गाँव के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेला मजरे मवई गांव निवासी लोटन रैदास का 28 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद बाइक से रसोई गैस सिलेंडर लेने जा रहा था। जैसे ही वह कुटी मवई गांव के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी 108 एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने जाँच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414