उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी की कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद बाईपास पर सन्दिग्ध अवस्था मे किशोरी का शव पड़ा होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त ने बाद घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर मोहल्ला निवासी स्व. दिलशाद की 15 वर्षीय पुत्री अपशरा कल दोपहर लगभग 12 बजे घर से किसी काम के लिए निकली थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंची तो काफी खोज बीन के बाद कोतवाली में किशोरी की गुमसूदगी दर्ज कराई। आज सुबह जब पुलिस को शव पड़ा होने की जानकारी हुई तो पुलिस ने किशोरी के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। परिजनी द्वारा शव की शिनाख्त अपनी पुत्री अपशरा के रूप में कर लेने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही मौत खबर जब मृतिका के परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया सभी का रोरो कर हाल बेहाल होता रहा।
घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कल शाम 10 बजे बिंदकी कोतवाली में मृतिका की माँ नफीसा पत्नी दिलशाद द्वारा सूचना दी गई कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री अपशरा कल 12 बजे घर से मिकली थी उसके बाद वापस घर नही पहुँची है। पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। आज सुबह 8 बजे बिंदकी कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि जफराबाद बाईपास पर एक लड़की के शव मिला है तो उनके परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई तो परिजनों ने कहा उनकी लड़की का ही शव है। पंचनामे की कर्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। किशोरी के सिर में चोट के निसान है जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है। घटना के खुलासे के लिए टीम लगाई गई है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पड़े पापा रियाज ने बताया। मृतिका कक्षा 10 की छात्रा थी वह मोहल्ले में दो जगह कोचिंग पढ़ती थी 4 बजे से 5 बजे तक राजेश के यहाँ और 5 बजे से 6 बजे तक नदीम के यहाँ वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी मगर कोचिंग पढ़ने नही पहुंची उसकी दो सहेलियां बुलाने आई थी। तबियत खराब होने के चलते उनके साथ नही गई फिर बाद में गई और लौटकर घर नही आई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414