उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर – इलाहाबाद नेशनल हाईवे 2 पूर्वी बाईपास पर सुबह 8 बजे के लगभग प्याज से भरा ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था। अचानक सड़क पर मवेसी आ गया उसको बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर ही जोरदार आवाज के साथ ही पलट गया। गाड़ी के पलटने से प्याज सड़क पर फैल गई। चालक ने बताया कि ट्रक के सामने अन्ना मवेशी गौवंश आ गई थी। जिसे बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक राम भवन कुमार पुत्र शिवम चौधरी, कंडक्टर नीरज कुमार सिंह पुत्र मदन सिंह थाना बोध गया जिला गया मटिहानी का रहने वाला है। उसने बताया कि इंदौर मंडी से बंगाल में धूप पूरी बंगाल मंडी प्याज लेकर जा रहा था। और ट्रक प्याज से भरा था जब ट्रक हाईवे पर थरियांव नेशनल हाईवे 2 पूर्वी बायपास के पास पहुंचा तो अचानक अन्ना मवेशी गौवंश सामने आ गई। तभी ड्राइवर ने गाय को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया। और पलट गया ट्रक पलटने के बाद उस पर लोड सारा प्याज सड़क पर बिखर गया। ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई बाल बाल बच्च गया। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने हाइड्रा से ट्रक को एक साइड किया गया। और सारा प्याज दूसरे ट्रक में लोड कर धूप पुरी बंगाल मंडी रवाना कर दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By