उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यूपी 112 द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य के क्रम में आज 16 सितम्बर को 7.01 कॉलर यू0पी0 112 में कॉल करके बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रांर्तगत उनके मकान में किराये पर रहने वाली महिला ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना पर पी0आर0वी0 वाहन 6442 आवश्यक कार्यवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर महिला को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा समय से उचित उपचार मिलने से महिला की जान बचायी जा सकी। पीआरवी 6442 द्वारा किये गये इस कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414