उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा टाटा कम्पनी के नाम पर कूटरचित दस्तावेज गलत पता दर्शित कर बैंक में खाता खोलकर टाटा जूडियो की फ्रेन्चाइजी देने के नाम से धोखाधड़ी कर 11 लाख 80 रुपए हजार जमा कराने में संलिप्त अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत घटित घटनाओं के त्वरित अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा साइबर थाना पर वादी प्रियांक रस्तोगी की सूचना पर पंजीकृत अभियोग अ0सं0 04/24 धारा 406, 420 भादवि व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट का खुलासा करते हुये साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी पंकज शर्मा को पश्चिम बंगाल राज्य के थाना भाटपारा क्षेत्र से घटना में उपयोग वीवो एण्ड्रायड मोबाइल फोन एक अदद व साइबर फ्राड से एकत्रित 40000 रूपया कैश के साथ गिरफ्तार कर अभियोग में अपराध धारा 467, 468, 471, 411 भादवि की बढोतरी करते हुये विधिक अनुक्रम में ट्रांजिट रिमाँण्ड के आधार पर जनपद लाकर सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी पंकज शर्मा शिक्षित है तथा रिलायंस जूट मिल भाटपारा (पश्चिम बंगाल) में नौकरी करता है। उसके द्वारा सह अभियुक्तों के साथ मिलकर विभिन्न रजिस्टर्ड कम्पनियों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर गूगल पर जरिये कम्पनी के नाम से प्रोफाइल बनाकर उसमें स्वयं का सम्पर्क नम्बर व मेल आईडी अपलोड कर आम जनमानस से कम्पनी की फ्रेन्चाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है। औऱ विभिन्न बैंको में अलग अलग कम्पनियों का स्वयं प्रोपाइटर बनकर करीब दस बैंक खाता खोला गया है जिसमें स्वयं की पहचान के रूप में प्रस्तुत आधार कार्ड पर दर्शित पता गलत है। घटना में सह अभियुक्तो द्वारा प्रयुक्त अधिकांश मोबाइल नम्बर अन्य व्यक्तियों के नाम पता पर प्राप्त किया गया है। पंकज शर्मा एवं सहअभियुक्तो द्वारा धोखाधड़ी का रूपया बैंक खाते में जमा होने का मैसेज प्राप्त होते ही उसी दिन बैंक खाते से धनराशि आहरित कर ली जाती है। आरोपी के अनुसार उसके द्वारा खोले गये सभी बैंक खातों में एक ही ईमेल आईडी प्रयोग की गई है जिससे खातों की सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त होती रहती है। पंकज शर्मा एवं सहअभियुक्तो द्वारा उत्तर प्रदेश सहित अन्य विभिन्न प्रान्तो के लोगो से भी कम्पनी के नाम पर आनलाइन फ्राड की घटना कारित की गई है। घटना में तथ्यों/ साक्ष्यों का सत्यापन कर संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। पंकज शर्मा एवं सह अभियुक्तों द्वारा उत्तर प्रदेश सहित प्रान्तों में आनलाइन फ्राड की कारित घटनाओं में उपलब्ध बैंक खातो के सत्यापन से करीब दो करोड़ रूपये से अधिक का संदिग्ध लेन देन होना पाया गया है। पंकज शर्मा के उपलब्ध बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन का सत्यापन कर सम्बन्धित जनपद/ प्रान्त को सूचना प्रेषित की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414