उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के आम्बापुर चौराहे पर नेशनल हाईवे 2 पर सड़क के किनारे पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया। टक्कर लगते ही स्थानीयों ने युवक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनो ने उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आम्बापुर गाँव निवासी छोटे खान का 45 वर्षीय पुत्र शकील अहमद जो सिलाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की भांति शहर जाकर सिलाई का काम कर बीती देरशाम को वाहन से उतरने के बाद नेशनल हाईवे 2 के किनारे से पैदल अपने घर जा रहा था।

तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीयों ने सरकारी 108 एंबुलेंस और उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी- सुलेखा खातून, बेटा – मोहम्मद शोएब, मोहम्मद सुहैल, व बेटी फिजा बानो, शिफा बानो, माँ सफीकुन, भाई मोहम्मद रईस, नफीस मोहम्मद, मोहम्मद हफीज शाहित परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल होता रहा। इस मामले में थारियावं थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच पड़ताल चल रही। अज्ञात वाहन की तालाश किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By