उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा से चन्दीपुर रोड पर सड़क पार कर रहे सांप को बचाने के प्रयास में विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। विक्रम में सवार तीन लोग घायल हो गए जिसमे एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी स्वर्गीय मिश्री लाल का 50 वर्षीय पुत्र दिनेश अपने गाँव निवासी रामसनेही के 47 वर्षीय पुत्र कमलेश और भगवती प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र सुभाष के साथ विक्रम पर सवार होकर थाना क्षेत्र के भिटौरा घाट गया था।
जहां सदर कोतवाली क्षेत्र में उनके एक रिश्तेदार का स्वर्गवास हो गया था। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होना था। अंतिम संस्कार के बाद वापस घर लौटते समय जब उनका विक्रम भिटौरा से चन्दीपुर रोड पर थोड़ी दूर आगे बढ़ा तभी अचानक सड़क पार कर रहा साँप सामने आ गया। उसको बचाने के प्रयास में विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दिनेश, कमलेश व सुभाष तीनों घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सुभाष व कमलेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए गंभीर रूप से घायल दिनेश को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414