उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी राशन कार्डधारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराये जाने का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर प्रगतिमान है। भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया सुलभ बनाने हेतु यह व्यवस्था की गयी है, कि कोई भी लाभार्थी पूरे देश में कही भी अपनी पसन्द की किसी भी उचित दर दुकान पर पहुँच कर ई-केवाईसी करा सकता है। इस व्यवस्था का लाभ विशेष तौर पर अप्रवासी मजदूरों का होगा, जिन्हें ई-केवाईसी हेतु अपने कार्य स्थलों से अपने गृह जनपद तक की लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही थी। उक्त व्यवस्था भारत के सभी प्रदेशों में संचालित है। बहुत से ऐसे विक्रेता जाने अनजाने में अपनी दुकानों से अन्यत्र निवास करने वाले लाभार्थियों की ई-केवाईसी नही करा रहे है। भारत सरकार द्वारा दी गयी उपर्युक्त व्यवस्था का समुचित लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिये यह आवश्यक है, कि प्रदेश के सभी उचित दर विक्रेताओं को अपनी दुकान में ई-केवाईसी हेतु पहुँचने वाले समस्त स्थानीय एवं अप्रवासी राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण किया जाये। उचित दर विक्रेताओं को ई-केवाईसी के उक्त कार्य हेतु संवेदनशील किया जाये। समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को यह सूचित किया जाता है, कि प्रदेश में बाहर रह रहे अप्रवासी किसी जनपद / प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से ई-केवाईसी कर सकते है। उचित दर विक्रेताओं द्वारा लाभार्थियों को यह अवगत कराया जाये, कि वे अपनी ई-केवाईसी वहीं करा सकते है, उन्हें अपने गृह राज्य जाने की आवश्यकता नही है। उचित दर विकेता द्वारा लाभार्थियों को ई-केवाईसी प्रक्रिया कराये जाने के सभी चरणों में मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया जाये। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है, कि वह उक्त व्यवस्था से लाभार्थियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि वह अपनी ई-केवाईसी उचित दर विक्रेता से करा सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414