उत्तर प्रदेश फतेहपुर विकास भवन सभागार में पवन कुमार मीना, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत प्रथम एवं द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप व निचली गंगा नहर, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं बिन्दकी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नर सिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, जयदेव सिंह गौतम प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जो इस योजना के लाभ से वंचित है उन्हें अपना आधार सीडिंग, ईकेवाईसी, एन.पी.सी. आई एवं भूलेख अंकन का कार्य यथाशीघ्र कराकर योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रीकरण योजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गत किसान दिवस माह अगस्त-2024 में कृषकों द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अनुपालन सम्बन्धित विभागाध्यक्षों द्वारा किये जाने के कारण उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त विभागाध्यक्षों को इसी प्रकार कृषकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निस्तारण करते हुए कृत कार्यवाइ से कृषकों को भी अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये। राकेश यादव, किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन द्वारा विवेक सिंह, रिसोर्स पर्सन, उद्यान विभाग द्वारा उद्यान विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं का कृषकों को लाभ दिलाये जाने के एवज में 5000-5000 रूपये की ठगी किये जाने की शिकायत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने जाने के निर्देश दिये गये। दिनेश सिंह निवासी जरौली द्वारा ग्राम जरौली की विद्युत आपूर्ति को सही करने, नलकूपों का पंजीकरण कराये जाने की माँग की गयी। राजाराम पुत्र स्व० गंगा सागर निवासी ग्राम गौरी पोस्ट जोनिहों द्वारा अपने निजी नलकूप के जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मॉग की गयी। गयाप्रसाद पुत्र स्व० शिवबालक निवासी ग्राम चन्दनमऊ तहसील खागा द्वारा अपने निजी नलकूप की विद्युत सामग्री को विद्युत विभाग द्वारा न दिये जाने की शिकायत की गयी। राकेश यादव, किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन द्वारा विकास खण्ड हसवों की ग्राम पंचायत घनघौल में 01 माह से जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग की गयी। बाबू सिंह निवासी ग्राम कोरारी जनपद द्वारा बहुआ पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति को सही किये जाने एवं सायं कालीन बच्चों की पढाई हेतु अनिवार्य रूप से विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित किये जाने की माँग की गयी एवं दरवेशाबाद से बहुआ को आने वाली विद्युत लाइन को सही कराये जाने एवं आपूर्ति को दुरूस्त किये जाने की मॉग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत प्रथम एवं तृतीय को प्रकरणों की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिये गये। महेश सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक निवासी ग्राम रावतपुर पोस्ट शिवराजपुर जनपद द्वारा जनपद के किसानों के मृत पशुओं के शवों के निस्तारण की व्यवस्था किये जाने की माँग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शव निस्तारण किये जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी का विवरण एवं उनके मोबाइल नम्बर को सार्वजनिक करते हुए कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये।

दिनेश सिंह निवासी जरौली जनपद द्वारा प्राकृक्तिक खेती किये जाने हेतु गौवंश संरक्षण किये जाने एवं गोबर गैस संयत्र स्थापना कराये जाने एवं पी०आर०डी०एम० यूनिट व्यवस्था की माँग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाइ किये जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। राकेश यादव, किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन द्वारा विकास खण्ड हसवों की ग्राम पंचायत रमवों में जल निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन को ठेकेदारों के माध्यम से कराये जाने के बाद आर०सी०सी० रोड को तोड दिये जाने तथा पाइप लाइन को डालने के बाद रोड न बनाये जाने की शिकायत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने निर्देश दिये गये। दिनेश सिंह निवासी जरौली जनपद द्वारा नहरों की संचालन व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने की माँग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। राजबहादुर सिंह पुत्र स्व० सजीत सिंह निवासी ग्राम साँखा थाना गाजीपुर ब्लाक बहुआ द्वारा ग्राम पंचायत सीखा में गोबर डालने हेतु गढ़ढे एवं खलिहान की व्यवस्था कराये जाने की माँग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी बहुआ को प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। महेश सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक निवासी ग्राम रावतपुर पोस्ट शिवराजपुर जनपद, डा० रामसकल सिंह से०नि०, निदेशक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय निवासी ग्राम लमेहटा एवं श्री सुनीत कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम व पोस्ट शिवराजपुर जनपद द्वारा मोती की खेती किये जाने हेतु प्रशिक्षण कराये जाने एवं उचित सहायता करने की मांग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में उप कृषि निदेशक को आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By