उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के मानू का पुरवा में युवक ने संदिग्ध अवस्था मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर के अंदर तथा बाहर काफी मात्रा में खून भी मिला। युवक के फांसी पर झूलने से पहले हाथ की नस भी काटने का अनुमान लगया जा रहा है। नगर के मानू का पुरवा में सराफा कारोबारी का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटका मिला। बाएं हाथ की नस भी कटी थी। मृतक के पिता मुरली मनोहर गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटे के खुदकुशी करने की बात कोतवाली पुलिस को जानकारी दिया है। सर्राफा कारोबारी 38 वर्षीय सौरभ गुप्ता दोपहर लगभग ढाई बजे मानू के पुरवा स्थित मकान में गया था। जहां खाने पीने का पूरा प्रबंध उसने कर रखा था। कारोबारी के उस मकान में दो सहायक अध्यापक किराए पर रहते हैं। जब स्कूल बंद होने के बाद शिक्षक घर आए और दरवाजा खटखटाने लगे।
लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो शिक्षकों ने कारोबारी के पुराने घर फोन किया।बड़े भाई रितेश गुप्ता और उनका पुत्र शौर्य अपने दरवाजे को जोर का धक्का देकर खोला। घर के अंदर पूरे फर्श पर खून ही खून था और शव पंखे पर लटका हुआ था। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आगे की विधिक कार्यवाई पूरी की। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लेकर कॉल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। सौरभ काफी समय से तनाव में रहता था। दिवंगत के पुत्र नमो की उम्र सात वर्ष और पत्नी मधु का रो-रोकर बुरा हाल है। खागा कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मोबाइल की काल डिटेल खंगाली जा रही है। स्वजन की ओर से खुदकुशी की तहरीर मिली है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414