उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवाँ गांव में पानी की टंकी के निर्माण कार्य मे लगा मजदूर 30 फिट ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मजदूर को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कन्नौज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के दाईपुर गांव निवासी राम नारायन का 21 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र अपने जनपद निवासियों के साथ फतेहपुर के राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवाँ गांव में हो रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य में काम करने आया था।
आज वह साथी मजदूरों के साथ काम कर रहा था तभी दोपहर में वह काम करते समय 30 फिट ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों ने घटना की सूचना फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414