उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कश्मीरी मोड़ के समीप बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। वही चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गाँव निवासी विनोद की 38 वर्षीय पत्नी सविता अपने 40 वर्षीय ममेरे देवर श्री कृष्ण के साथ बाइक पर सवार होकर बिजली पावर हाउस बिजली का बिल जमा करने जा रही थी। जब बकेवर थाना क्षेत्र के कश्मीरी मोड़ पर बाइक पहुंची तभी ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमे सविता देवी की मौत हो गई और देवर श्री कृष्ण गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई पृथ्वी पाल ने बताया कि ममेरे देवर के साथ बहन जहानाबाद पॉवर हाउस बिजली।का बिल जमा करने जा रही थी। तभी रास्ते मे हादसा हो गया जिसमें बहन की मौत हो गई वही देवर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका कानपुर में इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414