उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के समीप रविवार की सुबह रोड किनारे पड़े अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना स्थनीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मार्च्युरी हाउस में रखवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 40 वर्षीय मृतक भिखारी के रूप में था। जिसे आए दिन भीख मांगते देखा जाता रहा है। स्थानीयों द्वारा उसके मौत की मिली सूचना पर शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाई के बाद मर्चरी हाउस में रखवा कर उसके परिजनों के आने का इंतेज़ार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार वह कानपुर नगर का रहने वाला है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By