उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बांदा जनपद के थाना चरखा गांव हौदहा में लकड़ी कटान के लिए लगभग 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वहीं मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिरसी भलेवा गांव निवासी सत्य प्रकाश का पुत्र अनिल लकड़ी कटाई का कार्य करता था। जिसे तीस सितंबर को इसी थाने के कंधई गांव निवासी ठेकेदार लवकुश अपने साथ बांदा जनपद के हौदहा गांव लकड़ी कटान के लिए ले गया था। जिसकी रविवार की शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ठेकेदार शव को देर रात मृतक के परिजनों को सौंपकर चला गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के ससुर बिहारी लाल ने बताया कि उसका दामाद ठेकेदार के साथ लकड़ी कटान के लिए गया था। जिसकी मौत हो गई। उसने बताया कि ठेकेदार का कहना है कि वह बाइक से घर आ रहा था तभी पेड़ से टकराकर उसकी मौत हो गई। घर वालों ने इस पर संदेह जताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share