उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बकेवर थाने की पुलिस द्वारा 24 घण्टे अन्दर दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए संलिप्ल 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अदद बैट्री, एक अदद इन्वर्टर, कुल 169 रजिस्टर, 4 उस्तरा, कैंची आदि बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी थरियांव के नेतृत्व में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में कल थाना बकेवर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 122/2024 धारा 305(A) बीएनएस का खुलासा करते हुए 2 आरोपी 1. सुनील कुमार पाल पुत्र बाबूराम पाल निवासी ग्राम जरारा थाना बकेवर उम्र करीब 30 वर्ष दूसरा सक्षम पुत्र सर्वेश उत्तम निवासी ग्राम जरारा थाना बकेवर उम्र करीब 19 वर्ष को ग्राम गौरी अरेंज थाना बकेवर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर उनके घर से क्रमशः 2 अदद बैटरी, एक अदद इन्वर्टर व कुल 169 रजि0 व चार अदद उस्तरा व एक अदद कैंची व 6 अदद होल्डर काले, 5 बोर्ड होल्डर तथा 2 अदद स्कूल बैग व 2 अदद बाल कटिंग मशीन, 3 अदद बोर्ड बिजली के लकडी के, एक अदद टूथ ब्रुश, 6 अदद कपडा धुलने का ब्रुश, 7 अदद स्केल डोम्स 06 इंच, 49 अदद नमकीन के पैकिट, एक अदद चुटकी पान मसाला 132g, 29 अदद मीठी सुपारी crush,8 अदद सोंधी हर्र, 8 अदद चाकलेट BRO POP, 5 अदद कम्पास MI-India, 7 पैकिट कलर पेंसिल, एक अदद हाइड्रो 70 VEX, 8 अदद रजि0 के कवर प्लास्टिक, 9 अदद स्केच पेन काली, 2 डिब्बा प्लास्टिक में टाफी आदि बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपियों को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By