उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव के समीप कई दिन पूर्व रोड हादसे में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के लौगांव गांव निवासी कृष्ण पाल की 40 वर्षीय पत्नी चन्दी उर्फ काली हुसैनगंज थाना क्षेत्र अपनी रिस्तेदारी में गई थी वहाँ से लौटते समय सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गाँव के समीप रोड हादसे में घायल हो गई थी। जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो घर में कोहरा मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By