उत्तर प्रदेश फतेहपुर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गाँव में शुक्रवार की सुबह मजदूरी कर रहे 36 वर्षीय मजदूर की करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी कामता प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। आज सुबह वह शहबजापुर गांव निवासी शोभित पटेल के घर में फर्श में मजदूरी करते समय अचानक ऊपर टीन की चादर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सुमन देवी, आठ वर्ष का पुत्र अंकित व पांच वर्ष की पुत्री अंकिता को छोड़ गया है।

By

Share
Share