उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मवईया गाँव के मोड़ भिटौरा रोड पर देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। वहीं साथी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के कासिमपुर बीबीहाट गांव निवासी जगरूप का 25 वर्षीय पुत्र विक्रम अपने साथी संतलाल पुत्र राम सजीवन 26 वर्ष के साथ गुरूवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन के लिए भिटौरा गया था। देर शाम लौटते समय जैसे ही यह लोग कोतवाली क्षेत्र के मवइया गाँव के समीप भिटौरा रोड पर पहुंचे तभी एक तेज रफर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से विक्रम की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं सतलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।