उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले
की कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति ने विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने विद्युत संम्बंधी समस्याओं को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर टीम गठित की गयी है। संबंधित उपजिलाधिकारी अपनी -अपनी तहसील के विद्युत समस्याओं की नियमित समीक्षा कर जनप्रतिनिधियो व आमजन मानस द्वारा दिये गए विद्युत संम्बंधी शिकायती प्रार्थना पत्रो को गुणवत्तापूर्ण समय पर निस्तारण कराएंगे। यदि विद्युत संम्बंधी समस्याओं का निस्तारण शासन स्तर से होना है तो संबंधित अधिकारी को सूचित करेंगे।

15 दिन में गठित समिति जनप्रतिनिधियो से समन्वय स्थापित कर समय पर बैठक कराकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जिसका मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीओ विद्युत अपने -अपने फीडर से विद्युत संम्बंधी समस्याओं का नियमानुसार संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निस्तारण करके जनमानस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे और अधिकारी/कर्मचारी अपना सीयूजी मोबाइल नंबर चालू रखे और आने वाली काल को उठाये और नियमानुसार निस्तारण होने वाली समस्याओं का त्वरित निदान करें अन्यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहे।

विद्युत संम्बंधी आरसी का मिलान करते हुए वसूली की कार्यवाई संबंधित उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाते हुए वसूली का कार्य करे। नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद के जल कर व स्ट्रीट लाइट के बिलों का समय जांच कर ससमय विद्युत विभाग को रिपोर्ट दे, जिससे कि अग्रेतर कार्यवाई की जा सके। बैठक में विद्युत कनेक्शन, विद्युत अधिक आना एवं लो-वोल्टेज आदि की बिंदुवार समीक्षा की। अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्यवाई करके समस्याओं का निस्तारण कराये ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी( वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, अधीक्षण अभियंता सय्यद अब्बास रिज़वी, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, डीसीएनआरएलएम, अधिशाषी अभियंता हाइड्रिल, खागा, बिन्दकी सहित समस्त डीएसओ उपस्थित रहे।

By