उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (02 अक्टूबर) के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण कर गाँधी मैदान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर तथा बुद्ध पार्क स्थित महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । तत्पश्चात कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों और विचारों पर कार्य करते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, लगन और संवेदनशीलता के साथ करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें यही गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विचार गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने–अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414