उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में महिला चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत अपने वाहन से उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव मछरिया निवासी मनीष कुमार द्विवेदी की 45 वर्षीय पत्नी अनीता देवी अपने परिजनों के साथ चित्रकूट जनपद गई थी। वहां से बाइक पर अपने देवर विनय कुमार द्विवेदी के साथ वापस लौटते समय वह चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने निजी वाहन से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों से अनीता देवी को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दिया। वही खबर लिखे जाने तक उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By