उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के महात्मा गाँधी बैडमिंटन चैंपियनशिप (MBC) 2024 का आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम शांतिनगर मे मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डा0 गौतम चौधरी ( उच्च न्यायालय इलाहाबाद) ने बैडमिंटन कोर्ट में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के साथ बैडमिंटन खेलकर उद्घाटन किया। बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। बैडमिंटन चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य है कि न्याय पालिका, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करने के लिए खेल से अच्छा और कोई माध्यम नही है। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियो का स्वागत बुके देकर किया।
बैडमिंटन खेल न्याय पालिका, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की टीम बनाकर किया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व) , अपर जिलाधिकारी न्यायिक, डीएलएसए सचिव/एडीजे, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन राकेश वर्मा, महामन्त्री बचानी लाल एवं समस्त न्यायिक अधिकारियों सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414