उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी क्षेत्र के टेकारी गांव निवासी एक किशोर की ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टेकारी गांव निवासी मनोज पासवान का 15 वर्षीय पुत्र अंशु परसिद्धपुर गाँव में गेहूं पिसवाने गया था। दोपहर में घर लौटते समय टेकारी मोड़ के अढ़ौली से महेवा की ओर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्राली का पिछला पहिया सिर में चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अढ़ौली शिशु मंदिर में कक्षा तीन का छात्र था। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना घर वालों को मिली। घर के लोग तुरन्त मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वरा शव को कब्जे में लेने पर उपस्थित लोगों ने लाश उठाने से मना कर दिया। ग्रामीणों की मदद से लोगों ने जाम लगा दिया राहगीरों को अपने गंतव्य में पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।स्थिति को देखते हुए धाता व खखरेरू की पुलिस मौजूद रही। उनकी मांग थी पहले ट्रैक्टर व चालक गिरफ्तार किया जाय। ट्रैक्टर को पुलिस ने को कब्जे में ले लिया। किशुनपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414