उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 तक) मनाये जाने के क्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में परिवहन, पुलिस, चिकित्सा, पी०डब्लू०डी०, परिवहन निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा ट्रक, बस ट्रान्सपोर्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जनमानस को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी गयी। अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व) द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। कार्यक्रम का संचालन पुष्पांजलि मित्रा गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा किया गया। प्रदीप कुमार रमन, उप जिलाधिकारी (सदर), द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में बढ़ती हुयी मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने तथा समस्त स्टेक होल्डर्स विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा सफलता पूर्वक मनाये जाने हेतु जागरूक किया।

इसके अतिरिक्त सुनील दत्त, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, ए०आर०एम० रोडवेज, विपिन अग्रवाल, अविनाश सिंह, प्रिन्सिपल जी०आई०सी०, अशोक तपस्वी, वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा उनके विभागों से संबंधित सड़क सुरक्षा के प्रमुख बिन्दुओं यथा रोडवेज चालकों से संबंधित विषय पर, रोड इन्जीनियरिंग, गोल्डेन ऑवर, गुड सेमरिटन इत्यादि के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी। अन्त में सुनील दत्त, ए०आर०टी०ओ०, प्रवर्तन द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण / अन्य सम्मानित गण को धन्यवाद देने के साथ उपस्थित जनमानस से अपील की, कि वे 02 से 16 अक्टूबर 2024 तक होने वाले सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करें तथा इस कार्यक्रम को अधिकाधिक सफल बनाये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By