उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के वैसापुर गाँव निवासी शिवजी शाहू का 14 वर्षीय पुत्र आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है। गरज तड़प के साथ हो रही बारिस में गिरी आकाशीय बिजली से मासूम की जान चली गई। वही दूसरी तरफ मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के चाँदपुर थाने की अमौली पुलिस चौकी क्षेत्र के मेढापाटी गाँव मे रुकरुक कर हो रही बारिस के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से एक अधेड़ की आकाल मौत हो गई। बताया जा रहा है राम स्वरूप नामक अधेड़ जंगल गया था। वापस आते समय बारिस होने लगी बारिस के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही तीसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़े पूल के समीप की है। जहां बारिश शुरू होते ही खेत मे काम कर रही महिला घर जाने लगींं। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई।जिसको लोगो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।