उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अल्लाह उसके रसूल नूर मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की यवमे विलादत पर चश्म चिरागा ( सजावट रोशनी ) बहुत धूमधाम करते है। वैसे तो मुस्लिम समाज पाक मुक़द्दस बारह रबि उलव्वल के महीने की बारह तारीक को आलमे दीन के मुसलमान हुज़ूर की यवमे विलादत बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं।

जिले में रसूलल्लाह सल्ललाहो वस्लम की यवमे विलादत मनाने का जूनून देखते ही बनता है। कही कुरआन ख्वानी का शिलशिला, तो कही रात के वक़्त चश्म चिरागा ( सजावट रोशनी ) का दौर तो कही नातो और मुशायरो से भरी रात का एहतमाम किया जाता हैं।

मसवानी मोहल्ले की नूरानी अंजुमन कमेटी के सर्वेसरवा मांशूर हसन अंसारी ने बताया हमारे यहाँ सैकड़ो वर्षो से इस मौके पर 12 वफात का चाँद दिखने के बाद से 12 दिनों तक कोरान खानी व मिलाद शरीफ होती आ रही है। लगभग 40 वर्षो से इसकी जिम्मेदारी मोहल्ले के लोगो ने हमको सौप दिया है। अब हम अपनी देख रेख में इसको अंजाम दे रहे है। जिसमे पूरे मोहल्ले के लोगो का सहयोग रहता ही।

वही जीटी रोड शरायँ मिहल्ले में जलाल उद्दीन की देखरेख में मोहल्ले के नवजवान लड़को ने पूरे मोहल्ले के साथ साथ मस्जिद को दुल्हन की मानिंद सजाने में कोई कोरकशर नही छोड़ी।

मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद शहाब उद्दीन ने कहा बारह रबि उल्ववल आका की पैदाइश की खुशी में मनाते है। उसी खुशी में घरो को रोशनी से सजाते है। और हम आपके ज़रिए मुसलमानों से गुजारिश करते है कि इसके साथ नमाज़ भी कायम करें क्यो की हमारे आका ने फरमाया है नमाज़ आँखों की ठंडक है।

शहर के साथ साथ गाँव देहात भी इस मौके अछूता नही रही शहर से लेकर गाँव तक आका की विलादत की खुशियों में शराबोर दिखा।

वही अस्ति गाँव मे पूरे गाँव की रोडो से लेकर मस्जिद व उसके आसपास के क्षेत्र को बहुत ही खूबशूरती के साथ शजाया गया जो देखते ही बन रहा था। यहाँ भी वसीम खान के साथ उनके सहयोगी नव युवकों ने भरपूर मेहनत के साथ बहुत ही खूबशूरत नज़ारा पेश किया जो काबिले तारीफ रहा।

आज की रात शहर से गाँव देहात व कस्बो में जिधर देखो सजावट दिखाई दे रही है यह शिलशिला पूरी रात रोशनी, नात, मिलाद व जलसा का चलता रहेगा। और बाद नमाज़ फजर फिर सलाम के बाद ख़त्म होता है।

वही इस सम्बन्ध में शहर काज़ी कारी फरीद उद्दीन ने बताया की बारह रबी उलव्वल का मतलब यह है। हमारे रसूल मोहम्मद सलल्लाहो वसल्लम के बताये हुवे रास्ते पर चलना और गरीबो की मदद करना जैसा की की हमारे रसूल करते थे। लोग आज की रात घरो में रोशनी और सजावट करते है वह अपने जज़्बातो का इज़हार करते है। साथ शहर काज़ी कारी फरीद उद्दीन ने लोगो से यह भी अपील किया कि सभी एक दूसरे का ख्याल करते हुए अपने यहां की गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखना है। कोई ऐसा काम न करे जिससे किसी के सम्मान को ठेंस पहुँचे।

By