उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज जीटी रोड पर ट्रैक्टर व ई-रिक्शा की भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के खलीफापुर गांव निवासी विजय की 38 वर्षीय पत्नी कुसमा देवी, धर्मपाल की 32 वर्षीय पत्नी रामा देवी, शंकर की 35 वर्षीय पत्नी सल्लो देवी, रामनरेश का 17 वर्षीय पुत्र गोलू, रहिमाल का 17 वर्षीय पुत्र रिंकू एवं अजय ई-रिक्शा में लोधीगंज मंडी से गल्ला लादकर जा रहे थे। जैसे ही वाहन लोधीगंज जीटी रोड पर पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।