उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करते हुए ग्राम रोजगार सेवकों ने शहर मुख्यालय की नहर कालोनी में राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के साथ अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी रवींद्र सिंह को सौंपा गया है। सैकड़ों ग्राम सेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अक्टूबर 2021 में लखनऊ से उत्तर प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों के विषय में घोषणा की गई थी। कि समान कार्य के लिए समान वेतन देकर नियमित किया जायेगा। लेकिन उस घोषणा के सापेक्ष मात्र आंशिक वेतनमान की बढ़ोत्तरी की गई। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा समान कार्य के लिए समान वेतन व नियमतीकरण पर आज तक कुछ भी नहीं किया गया। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर शीघ्र ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन कर ग्राम रोजगार सेवक अपनी मांगों के बाबत आवाज बुलंद करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह चौहान, राकेश कुमार देहाती, उमेश दीक्षित, जगदीश कुमार, मेवालाल, राकेश कुमार, शिव प्रकाश, सहित सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By