उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तृतीय दिवस दिनांक 04.10.2024 के कार्यक्रम में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर/मालकर अधिकारी, द्वारा बिन्दकी बस स्टैण्ड पर प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी व अन्य के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक जन जागरूकता अभियान कैम्प आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे मेंजागरूक किया गया। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड से वाहन न चलाये, गलत दिशा में न चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी एवं जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414