उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आलू, मटर, मसाला, पनीर और ड्राईफ्रूट्स से युक्त आठ किलों का बाहुबली समोसा इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। बाहुबली समोसा बनाने में कारीगर को एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। चार और आठ किलों का समोसा बनाने के बाद कारीगर दस किलों के समोसे बनाने की तैयारी में जुट गए है। जब बाहुबली समोसा तैयार होना शुरू होता है तो बाजार में भीड़ लग जाती है। जिस वजह से दो दिन पहले ही समोसे के आर्डर देना पड़ता है।
लालकुर्ती क्षेत्र छोटा बाजार स्थित शिवम कौशल ने बताया उनकी दुकान पर अभी तक चार और आठ किलों का समोसा बनाया गया है। जिसे बनाने के लिए करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। बाहुबली समोसे में आलू, मसाला, मटर, पनीर और ड्राईफ्रूट्स होते है। चार किलों के समोसे की कीमत 600 रुपये और आठ किलों के समोसे की कीमत 1100 रुपये है। जल्द ही दस किलों का समोसा भी तैयार किया जाएगा। जिसकी कीमत 1300 रुपये होगी।