उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के चक्की नाका के समीप अनियंत्रित बाइक गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी राजेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार व कानपुर जनपद के नरवल थाना क्षेत्र के कुरयानी गांव निवासी मदन का 21 वर्षीय पुत्र सूरज और सदर कोतवाली क्षेत्र के चित्रांश मोहल्ला निवासी राजू की 18 वर्षीय पुत्री अन्नू तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
जब इनकी बाइक मलवा थाना क्षेत्र के चक्की नाका के समीप पहुंची। तभी बाइक की रफ्तार अधिक होने से अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को फोन करके दिया तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी सुशील कुमार व पायलट अजय यादव ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं हालत गंभीर बनी हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414