उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर में राशन कोटे की दुकान से राशन लेकर घर लौट रही महिला को रोड पार करते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हो गई घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर मोहल्ला निवासी अकरम अहमद की 35 वर्षीय पत्नी गुलशन बानो आज सुबह राशन कोटे की दुकान से राशन लेकर घर लौट रही थी।
तभी रोड पार करते समय बाइक सवार ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें गुलशन बानो घायल हो गई घटना की सूचना समाज सेवी अशोक तपस्वी को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे समाज सेवी अपनी एंबुलेंस से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414