उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय की अगुवाई में खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक दिनेश शुक्ल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौर्य, कस्बा इंचार्ज बिंदेश गिरी, रमेश चंद्र सहित भारी मात्रा पुलिस बल ने खागा नगर की सभी प्रमुख मोहल्लों में आयोजित दुर्गा पंडालों में पहुंचकर बड़ी ही विनम्रता से वहां के आयोजकों से पुछताछ करते हुए कहा कोई भी समास्य आ रही है तो, प्रशासन की ओर से सुरक्षा हर सहयोग का भरोसा भी दिलवाया। वही व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल भी अपनी टीम के साथ रहकर प्रशासन और जनता के समन्वय को स्थापित कर नगर में आपसी भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा वा दशहरा पर्व को मानने की अपील किया गया है। खागा क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय,प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह,ने दुर्गा पंडालों के आयोजकों से कहा कि पर्व के दौरान पंडालों में या रास्तों में कहीं पर भी कोई आराजकतत्त्व आयोजनकर्ताओं वा महिलाओं सहित किसी से भी कोई अभद्रता करता है। शराब पीकर पंडालों में आते है तो आप निःसंकोच प्रशासन को सूचित करें। आराजकतत्त्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, अनिल साहू,खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, उपाध्यक्ष विकास केसरवानी, महामंत्री अतुल साहू,वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, मंत्री शमीम अहमद सर्राफा, शमीम अहमद, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, सहित अन्य लोग मौजूद रहें!
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414