उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर गांव में एक कार्यक्रम में बनी खीर के भगौने में बालक गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहबसी गांव निवासी नरेंद्र का 7 वर्षीय पुत्र आदित्य जो अपने परिजनों संग राधा नगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर गांव अपनी बुआ के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां कार्यक्रम में अतिथियों के लिए भगौने में खीर बनी थी।
तभी वह खौलती खीर के भगौने में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बालक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414