उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर नहरिया पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव निवासी जगमोहन का 40 वर्षीय पुत्र कैलाश व महिपाल का 30 वर्षीय पुत्र बुददा दोनों ईट भट्टे से ट्रैक्टर पर ईट ढोलाई का कार्य करते हैं।

रोज की भांति आज भी वह लक्ष्मपुर में स्थित सीपी ईट भट्टे से ट्रैक्टर में ईंट लादकर शहर पहुंचा कर वापस भट्टे जा रहे थे। जब ट्रैक्टर लक्ष्मनपुर नहरिया पर पहुंचा तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजन कानपुर न लेजाते हुए शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By