उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज कमेटी आफॅ इण्डिया द्वारा सकुर्लर-8 दिनांक 7 अक्टूबर, 2024 जारी किया गया है जिसमें हज-2025 के चयनित हज यात्रियो को अपनी प्रथम किश्त रू0 1,30,300/- जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। 2. प्रथम किश्त दिनांक 08.10.2024 से 21.10.2024 तक जमा की जा सकेगी। 3. चयनित हज यात्री धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट https:hajcommittee.gov.in व हज सुविधा ऐप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग यू०पी०आई० के माध्यम से जमा कर सकते हैं। 4. धनराशि हज कमेटी आफ इण्डिया के स्टेट बैंक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक इण्डिया के खाते में भी जमा की जा सकती है. वेबसाइट https:hajcommittee.gov.in व www.hajcommitee.up.gov.in पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर नम्बर के सामने अंकित बैंक रेफरेंस नम्बर को पे-इन-स्लिप डाउनलोड कर धनराशि जमा करना होगा। 5. धनराशि जमा कर पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट (वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर). स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ०प्र० राज्य हज समिति के उक्त पते पर डाक अथवा दस्ती दिनांक 23.10.2024 या उससे पूर्व जमा करना होगा। 6. चयन होने की सूचना प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एस०एम०एस० के माध्यम से भेजी गयी है। 7. मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट जनपद स्तर पर सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर मान्य होगा। 8. अन्य किस्ते हवाई जहाज का किराया व अन्य व्ययों के निर्धारित होने पर अलग से सूचित किया जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By