उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा ओम घाट पर रिश्तेदारों के साथ गंगा नहाने गई युवती गहरे पानी में डूबने लगी तो लोगों ने उसको पानी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला निवासी कल्लू की 20 वर्षीय पुत्री सोनम हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुरगंग अपनी रिश्तेदारी में गई थी। तभी वह आज अपने रिश्तेदारों के साथ थाना क्षेत्र के भिटौरा ओम घाट गंगा नदी में नहाने पहुंच गई।
जहां नहाते समय वह गहरे पानी में डूबने लगी तो तुरंत लोगो ने उसको पानी से बाहर निकाल कर घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414