उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित बिलंदा बाईपास पर चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप।से घायल हो गए। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। वही घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के शव को इब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुधवा गाँव निवासी ब्रह्मदत्त का 21 वर्षीय पुत्र अनिश कुमार व गांव निवासी निरंजन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिवाकर सिंह और थाना क्षेत्र के चक मुगल गाँव निवासी अशोक का 22 वर्षित पुत्र राहुल तीनो बाइक पर सवार होकर किसी काम से थाना क्षेत्र के कमालीपुर गाँव गए थे। वहाँ से बीती देर रात लौटते समय जब इनकी बाइक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे दो पर स्थित बिलन्दा बाईपास पर पहुंची तभी चार पहिया वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दिया।

जिसमें बाइक सवार अनिश कुमार की मौके पर मौत हो गई और दिवाकर सिंह व राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर तुरंत मौके पर पहुंची हसवा चौकी की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By