उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड के सभागार में एक दिवसीय बैठक का आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से खड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाडेय ने जानकारी देते हुए रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, बीसी सखी,समूह सखियों को बताया कि सरकार ने जीरो प्रापर्टी -निर्धन परिवारों को अपने अपने ग्राम पंचायत में घर – घर ऐसे गरीबों चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने निर्देश दिए गए। कि गाँव में घर और कच्चा मकान, दिहाड़ी मजदूरी करने पर परिवार का भरणपोषण कर हो, जिन परिवारों में आर्थिक संसाधनों की कमी से खाने और पहनने की तंगी रहतीं है। जिसमें प्रत्येक गाँव से 30 लोगों को चिन्हित करते हुए सूची बना कर कार्यालय में जमा करेंगे। विधवा, वृद्धा, विकलांग पेशन से वचित परिवार। राशनकार्ड से वचित परिवार, शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वचित परिवार, आवास की सुविधा से वचित परिवार, भूमिहीन परिवार, मनरेगा योजना के लाभ से वचित परिवार, कृषि सम्मान निधि से वचित परिवार, शिक्षा से वचित परिवार, ई-श्रम कार्ड से वचित परिवार , पेयजल योजना से वचित परिवार, कौशल विकास से वचित परिवार को ही चिन्हित करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने बताया कि जब 2014 में भाजपा सरकार बनीं तो विकास का खजाना खाली मिला। फिर इस विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री ने जमीनी स्तर पर विकास करने के लिए बीड़ा उठाया। और सरकार ने गाँव के रहने वाले गरीब परिवारों को चिन्हित करते हुए पक्की छत बनवाने का संकल्प पुरा करते हुए गरीबों के सपने साकार किया। सरकार का उद्देश्य है चयनित करते गरीबों को मजबूत करने का लक्ष्य तैयार किया जा रहा है। सरकार ने गाव गाँव में झोपड़ी, कच्चे, छप्पर डाल कर जीवन यापन कर लोगो चयनित किया जा रहा है। हर व्यक्ति के पक्की छत सरकार बनवा कर दे रही है। जब सरकार गाँव गाँव के गरीब लोगो को रोजगार और आवास,एवं किसानों के लिए किसान सम्मान निधि दी जा रहीं। जिससे समय समय में किसानों को बीज और खाद खरीदने के लिए सुदखोरो से गरीब पैसे लेकर बीज और खाद्य की बुवाई करते थे। लेकिन जब से सरकार ने सम्मान निधि योजना से करोड़ों किसानों को राहत दिलाई। इसके अलावा अन्य योजनाओं का लाभान्वित करवाने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, आईएसबी धरमपाल सोनी, सचिव मकरंद कुमार मिश्रा, विपिन कुमार, रजत सिंह, अरूण कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, रामबाबू कुशवाहा, जयकरन सत्येंद्र द्विवेदी, निधि गुप्ता एवं रोजगार उमेश दीक्षित, राकेश देहाती, जगदीश सिंह, मेवालाल, शैलेंद्र कुमार, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By