उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर में पांच दिन पूर्व पटाखा बनाते समय आग लगने से पिता-पुत्र की मौत के बाद कानपुर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे भतीजे ने भी दम तोड़ दिया। बताते चलें कि चार अक्टूबर को सातों धरमपुर निवासी चांद बाबू अपने पुत्र आसियान व भतीजे फैज पुत्र मुमताज के साथ पटाखा बना रहा था। तभी अचानक आग लग गई। मौके पर ही आसियान की मौत हो गई थी। वहीं दूसरे दिन कानपुर में इलाज के दौरान पिता चांद बाबू ने दम तोड़ दिया था जबकि भतीजा फैज जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। मंगलवार की देर शाम उसने भी दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव आ गए और पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By