उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के सेमरा मानापुर रोड पर कोदइला गांव के पास आज सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई जिसमें एक मोर और बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। थानाध्यक्ष वृंदावन राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मोर को वन विभाग अपने साथ ले गया। जानकारी के अनुसार विमलेश कुमार निवासी रामशाला थाना हुसैनगंज अपनी मां रुक्मिनी देवी 48 वर्ष को कड़ा धाम कौशांबी से दर्शन कराकर सुबह हथगाम छिवलहा मार्ग से अपने गांव जा रहा था। तभी सेमरा गांव के समीप मोर को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। महिला के सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेलमेट लगा होने कारण 21 वर्षीय विमलेश बाल-बाल बच गया। बताते हैं कि हेलमेट का बंधना खुला हुआ था इसलिए गिरते ही हेलमेट बाहर गिर गया और विमलेश के चेहरे पर चोट आ गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर लेकर चले गए। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मोर उड़ते हुए अचानक चालक के शरीर से टकरा गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बाइक पर सवार महिला तथा मोर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर मोर के शव को अपने कब्जे में ले लिया। महिला के पति श्रीपाल ने थाने में घटना की तहरीर दी है। वहां मौजूद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि सर पर हेलमेट नहीं होता तो युवक भी जान गंवा सकता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414