उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई निवासी युवक कि उस वक्त सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जब वो सेना में भर्ती होने के प्रयास में बीती शाम बुधवन मार्ग पर दौड़ के लिए अभ्यास कर रहा था। जानकारी के अनुसार विजय कुमार उम्र 22 पुत्र फूल चंद्र निवासी आरामपुर बसई सेना में भर्ती के प्रयास हेतु रोजाना की तरह दौड़ के अभ्यास के लिए बीती शाम दोस्तों संग घर से निकला था। दौड़ अभ्यास कर रहे युवकों के बताने के अनुसार प्रेमनगर से बुधवन मार्ग में रोजाना की तरह दौड़ते दौड़ते बदलवा पुर के समीप जा पहुंचा। तभी तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी जिस पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया एवं बाइक चालक पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई पूरी किया।

By