उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात में ग्राम प्रधान डॉक्टर हसीन अंसारी के नेतृत्व में पैगम्बर-ए-इस्लाम और अल्लाह के प्यारे रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स.अ.व. के यौमे पैदाइस के मुबारक मौके पर अकीदतमंदो ने जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम से निकाला। यह जुलूस सुन्नी जामा मस्जिद से निकाला गया। जो पूरे गांव होते हुए चौकी चौराहा पहुँचा। वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी में अकीदतमंदो ने जगह-जगह चाय, शरबत व लंगर भी बांटा। जुलूस-ए-मोहम्मदी में बूढ़े, बच्चे और नौजवानों ने भी बढ़चढ़ कर खूब हिस्सा लिया। जुलूस में बच्चों के साथ ही साथ नौजवान भी बड़े बड़े परचम अपने हाथों में लेकर चल रहे थे। इस दौरान जुलूस में अकीदतमंदो ने सरकार की आमद मरहबा, पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल-या रसूल, मुस्तफ़ा जाने रहमत पे लाखों सलाम जैसे नारे भी लगाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान डॉक्टर हसीन अंसारी, चांद बाबू, अली अहमद, रहीम मोहम्मद उर्फ मन्नी, मोहम्मद जिबरील, नूर आलम, चुन्नू सलमानी, डॉक्टर शोएब अंसारी, मोहम्मद अजमेरी, कारी बिलाल नूरी, हाफ़िज़ अफ़रोज़(पेश इमाम सुन्नी जामा मस्जिद), मकसूद भाई उर्फ लाला, मुसर्रत अली सहित सैकड़ों की तादात में अकीदतमंद मौजूद रहे।
प्रेमनगर सुल्तानपुर घोष गांव में भी हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से अकीदतमंदो ने हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स.अ. व. के यौमे पैदाइस के मुबारक़ मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। जगह-जगह अकीदतमंदो ने लंगर भी बांटे। छोटे छोटे बच्चों ने अपने रसूल की यौमे पैदाइस के मुबारक मौके पर नात-ए-शरीफ़ पढ़ी। नन्हे नन्हे बच्चों ने भी अपने हाथों में परचम लहराकर चलते हुए अपने गुलामी का सबूत पेश किया। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के ऐरायां, बहलोल की सरायं, प्रेमनगर, मंडवा, काजीपुर, मोहम्मदपुर गौंती, अफ़ोई, इजूरा बुजुर्ग, सोहदमऊ सहित दर्जनों गांवों में अकीदतमंदो ने अपने पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइस के मुबारक मौके पर बड़े ही धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। इस दौरान जुलूस में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेज़ाम भी किये गए। पुलिस उपद्रवियों पर बराबर पैनी नज़र भी बनाए रखी। ताकि जुलूस-ए-मोहम्मदी में किसी भी तरह की अराजकता को न फैलाई जा सके।