फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र में हुई अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के।निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-427/2024 धारा 103 (1) BNS से सम्बन्धित प्रकाश में आये आरोपी कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गाँव निवासी रामचन्द्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र बाबू सिंह यादव उर्फ मुलायम सिंह को आलाकत्ल ईट मृतिका का एक अदद बैग जिसमें मृतिका के कपड़े जूती आदि मृतिका का एक अदद रेडमी मोबाइल मय सिम कार्ड आरोपी की जेब से और घटना में उपयोग मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन UP71X6362 व एक अदद मोबाइल पोको एंव 1350 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चले कि 4 अक्टूबर को थाना कोतवाली पर एक महिला का शव चौफेरवा नाले के पास पड़े होने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर पंचायतनामा पहचान कराया गया तो उसकी पहचान अंशु देवी पत्नी करन यादव निवासी चौफेरवा थाना कोतवाली के रूप में हुयी थी।मृतिका।के पिता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 427/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गाय था। कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से हत्या की घटना का खुलासा।करते हुये घटना को अंजाम देने वाले आरोपी।बाबू सिंह यादव उर्फ मुलायम सिंह को गिरफ्तार किया गया आरोपी बाबू सिंह से पूछ-ताछ में स्पष्ट हुआ की बाबू सिंह मृतिका से प्रेम करता था। मृतिका के साथ रहने से मना करने व दूसरे के साथ चले जाने के कारण क्रोधित होकर हत्या करना बताया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By