फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गाँव में रविवार की सुबह जानवर बांधने व रास्ते के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारे भाई को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गाँव निवासी शिवबरन का 52 वर्षीय अविवाहित पुत्र राम प्रसाद का अपने छोटे भाई रजवन से काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। बताते हैं कि आज सुबह जानवर बांधने को लेकर दोनों भाईयों के बीच कहासुनी हो गई।
तभी रजवन ने परिवार सहित मिलकर भाई को लाठी-डण्डों से पीट दिया। जिससे रामप्रसाद मरणासन्न हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाबत मृतक की बहन प्रेम दुलारी पत्नी अवधेश निवासी डिघौर थाना चिल्ला जनपद बांदा ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था और वह उसके साथ रहती थी।
छोटे भाई को ऐसा लग रहा था कि बड़ा भाई जमीन उसके नाम करने वाला है। इसी बात को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है। इससे पूर्व भी कई बार भाई जमीन हथियाने को लेकर मारपीट कर चुका था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414