उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित बड़ौरी टोल के समीप तेज रफ्तार कार खड़े ट्राला में पीछे से टकरा गई। जिससे हादसे में मौके पर दो की मौत हो गई। जबकि घायल चालक को सदर अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दिया तो सुनकर परिजनों के घरों में कोहराम मच गया।।वही पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह लगभग 8 बजे कन्नौज जनपद के ग्वाल मैदान निवासी 65 वर्षीय मनोज शुक्ला, भगवान मकरंद नगर युसुफपुर कन्नौज निवासी 65 वर्षीय अविनाश चंद्र दुबे, गुरूसहांयगंज कन्नौज निवासी कार चालक 45 वर्षीय कौशल कुमार तिवारी सहित तीनों लोग कार से फतेहपुर शहर में किसी काम से आ रहे थे। तभी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के समीप खड़े ट्राला में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से बाहर निकाला और क्रेन की मदद से कार को थाने में खड़ा कराया। हादसे में मनोज शुक्ला व अविनाश चंद्र दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल अवस्था में चालक कौशल कुमार तिवारी को सदर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है। परिजनों को सूचना दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक अविनाश चंद्र दुबे के साले उदयभान दीक्षित ने ट्रेलर के खिलाफ तहरीर दी है। ट्रेलर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया गया चालक मौके से फरार हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By