उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवइया जमालपुर गांव के समीप नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों द्वारा शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी दिनेश कुमार सविता का 28 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार सविता हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव अपनी रिश्तेदारी में गया था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं लग रहा था परिजन खोज बीन में लगे थे। आज पुलिस द्वारा परिजनों को अज्ञात शव मिलने सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त सतीश कुमार सविता के रूप में किया तो पुलिस ने शव को पंचनामे की कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई मनीष ने बताया की 11 अक्टूबर को भाई हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव रिस्तेदारी में गया था। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था जिसका आज सुबह मवइया जमालपुर गांव के समीप नाले में शव मिला है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By