उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में वैसे तो 24 घण्टे मरीज़ आते है। कुछ मरीज़ ऐसे भी होते है जिनके साथ कोई नही होता उनका नाम पता भी ज्ञात नही होता। ऐसा ही एक मरीज़ को सूचना पर पहुंची सरकारी 108 एम्बुलेन्स सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जो घायल और अचेत अवस्था मे था उसके पाखाना पेसाब छूट गया था उसके पास खड़ा होना दुस्वार हो रहा था। जिसकी जानकारी ट्रामा सेंटर की नर्सिंग स्टॉप इचार्ज सन्ध्या मेडम को हुई तो तुरन्त युवक के लिए कपड़े की ब्यवस्था करने के बाद अपने अधिनस्त कर्मचारीयो को बुलाकर बताया कि अज्ञात है इसका कोई परिजन नही है इसकी मदद करनी है।
तुरन्त ट्रामा सेंटर के कर्मचारी राम विशाल, बबलू, सर्वेश युवक की साफ सफाई करने के लिए तैयार हो गए, उसको नहला धुला कर दूसरे कपड़े पहनाए। उसके वाद वही अज्ञात युवक का होलिया बदल गया। ट्रामा सेंटर की नर्सिंग स्टॉप इंचार्ज सन्ध्या मेडम उनके अधिनस्त कर्मचारी राम विशाल, बबलू व सर्वेश की मौजूद लोग भूरीभुरी प्रसंसा करते नज़र आये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414