उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए सदस्य रक्तदान करते है और जरूरतमंद मरीज कानपुर हो या फतेहपुर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा रक्त की पूर्ति की जाती है, वैसे ही फतेहपुर के कई ऐसे मरीज जो कि प्रयागराज में डायलिसिस, कैंसर मरीज, हड्डी रोग के इलाज के लिए प्रयागराज में भर्ती होते है और कभी अचानक मरीज को अधिक रक्त स्त्राव के चलते डॉक्टर द्वारा ज्यादा रक्त की मांग कर दी जाती है। जिसके लिए फतेहपुर के मरीजो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, दिक्कत को देखते हुए संस्था के कई सदस्यों द्वारा प्रयागराज में रक्तदान शिविर के लिए कहा गया,

जिसके बाद संस्था के उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित द्वारा जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र के स्टाफ से बात कर प्रयागराज मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी डॉक्टर पंकज सिंह से बात कर प्रयागराज के सरकारी अस्पताल तेज बहादुर सप्रू अस्पताल से बात कर रक्तदान शिविर की सहमति ली गयी, जिसमे रक्तकेन्द्र के टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला व परामर्शदाता दीपाली वर्मा के विशेष सहयोग से फतेहपुर जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, शिविर का उदघाटन मुख्य अथिति भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, व विशिष्ट अथिति जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर निशात शहाबुदीन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी.के. सिंह,

जतिंदर पाल सिंह व राधा रमन द्विवेदी द्वारा किया गया और रक्तदान शिविर में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा एक रक्तदात्ता कार्ड जारी किया गया जो कि छह महीने के लिए वैध रहेगा, इससे रक्तदात्ता कार्ड दिखा के फतेहपुर, प्रयागराज व कानपुर जहां संस्था के माध्यम से रक्त जमा है वहा रक्तदात्ता को आसानी से रक्त की उपलब्धता होगी, रक्तदात्ता कार्ड भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा लांच किया गया, जिसका फायदा रक्तदात्ता को सीधा मिलेगा संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का प्रयास है रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद को कोई दिक्कत न हो, रक्तदान शिविर में 25 रक्तदाताओं ने सहमति से स्वेच्छिक रक्तदान किया,

जिसमे 15 यूनिट रक्त संग्रह कर प्रयागराज भिजवा दिया गया 10 यूनिट रक्त जिला अस्पताल फतेहपुर में संग्रह किया गया, जिससे प्रयागराज में भर्ती फतेहपुर के मरीजो को रक्त की आवश्यकता के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। 25 रक्तदात्ता रक्तदान करके महादानी बने प्रयागराज के लिये रक्तदान करने वालो में संस्था के उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित, संस्था के कोषाध्यक्ष शोभित सिंह, आकाश कुमार, प्रवीण कुमार मौर्य, रितेश साहू, नितेश कुमार राठौर, अमन चौरसिया, अनमोल कुमार, कवलजीत सिंह, अभिषेक यादव, अमन द्विवेदी, वआशीष सिंह, जीत गुप्ता, मयंक, आशीष

फतेहपूर रक्तकेन्द्र में रक्तदान करने वालो में प्रदीप राज श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, हेमंत, नागेंद्र, मनीष सोनकर,विजय, नितिन, सिदार्थ, निर्भय, आदिल, इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, रितेश दीक्षित, शोभित सिंह, अकाश, मयंक भारद्वाज, शाहरुख, आशीष तिवारी, कवलजीत सिंह, प्रसून तिवारी, तेज बहादुर सप्रु प्रयागराज टीम जन सम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह, विभा मिश्रा, संदीप मिश्रा, अभिनव कुमार, सुधीर यादव, उपासना सुधाकर, रजत कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार,

जिला अस्पताल फतेहपुर रक्तकेन्द्र से जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से रक्तकेन्द्र मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सिंह, डॉक्टर श्याम तिवारी, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन बृजेश , स्वाति भदौरिया, पूजा तिवारी, राजू कैथवास, कमला प्रसाद, सुभाष , अजय यादव, विनोद, गोविंद सिंह व फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By