उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाने के समीप ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की जम्मूपुर गांव निवासी राजकुमार कुशवाहा का 17 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार साइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। तभी थाने के समीप ट्रक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घायल को परिजन कानपुर न लेजा कर शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई सारंग ने बताया हमारा भाई हाई स्कूल का छात्र था वह पेपर देने गया था। तभी थाने के पास ट्रक की टक्कर से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर न जाकर शहर के प्राइवेट अस्पताल में उसको भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By